सरकार हुई मेहरबान: सस्ते तेल के बाद दी सस्ती दाल की सौगात

कुछ दिन पहले तेल आयात शुल्क में कटौती को 1 साल के लिए बढ़ाया गया था.

अब भारत सरकार ने उड़द और तुअर की दाल पर अच्छी खबर दी है.

इन दोनों पर भी मुक्त आयात नीति को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया गया है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इस बाबत नोटिफाई किया है.

इन दोनों दालों को 2021 में 'मुक्त श्रेणी' में डाला गया था.

ताजा फैसला तब लिया गया है, जबकि महंगाई काफी ऊंचे स्तर पर है.

नवम्बर में खाद्य महंगाई दर 8.7 रिकॉर्ड की गई थी.

सरकार ने पीएम अन्न योजना को भी 2028 तक के लिए बढ़ाया है.

सरकार के इस फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी.