बैड कोलेस्ट्रॉल की औषधि हैं ये 5 फल, जानें कैसे

सर्दियों में होने वाली गंभीर बीमारियों में से बैड कोलेस्ट्रॉल भी एक है.

इस बीमारी के होने का कारण गलत खानपान या खाने में बदलाव है.

इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में कुछ फल बहुत फायदेमंद हैं.

डाइटिशियन रोहित यादव के मुताबिक, नाशपाती इनमें से एक है.

लिग्निन फाइबर से युक्त नाशपाती कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालती है.

एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट से युक्त बेरीज भी असरदार है.

फाइबर से भरपूर अंगूर के सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

रोज स्ट्रॉबेरी खाकर 4 से 10% कोलेस्ट्रॉल कम किया जा सकता है.

जामुन डायबिटीज के साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल करता है.