यहां टूटा था

स्वयंवर धनुष

Rohit Jha/Trending

नेपाल के मिथिला क्षेत्र में जनकपुरधाम है

यहां जानकी यानी मां सीता का मंदिर है

सीता के पिता राजा जनक ने यहां पर शासन किया था

माना जाता है सीताजी का स्वयंवर इसी मंदिर में हुआ था

ये मंदिर नवलखा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है

इस मंदिर के पास ही एक मंदिर है ‘राम-सीता विवाह मंडप’ नाम से

ऐसा माना जाता है यहां भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था

ये भी कहते हैं कि मां सीता ने यहां कुछ दिनों निवास किया

ये मंदिर 1910 ई. में बना है. इसको बनने में भी 9 लाख रुपए लगे थे

माना जाता है कि संन्यासी सुरकिशोरदास को मां सीता की मूर्तियां मिली थीं

1657 में सीता की गोल्डन मूर्ति और उनकी फोटोज मिली थीं

राजा जनक ने स्वयंवर के लिए शिव धनुष भी यहीं रखवाया था

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें