ज़रा बचकर करें पानी गर्म करने वाली रॉड का इस्तेमाल

महंगे गीजर के चलते लोग हीटिंग रॉड यूज़ करते हैं, जिससे पानी गर्म किया जा सके.

हीटिंग रॉड से पानी गर्म करने के लिए कभी भी किसी मेटल का इस्तेमाल न करें.

कोशिश करें कि प्लास्टिक के बाल्टी में ही इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें.

मेटल के सामान से घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

पानी गर्म करना हो तो रॉड को पहले से ऑन न करें.

जब तक रॉड से पानी गर्म हो रहा है और स्विच ऑन है, तब तक पानी में हाथ न डालें.

रॉड स्विच ऑफ करने के बाद इसे छूते समय सावधान रहें.

रॉड को पानी से बाहर निकालने के पानी में हाथ न डालें.

ब्रांडेड रॉड खरीदें, जिससे कि ज़्यादा सिक्योरिटी मिले.