6 नहीं कभी 8 गेंदों का था एक ओवर, जानते हैं क्या आप?

दुनिया में क्रिकेट का इतिहास काफी लंबा रहा है.

समय-समय पर क्रिकेट से जुड़े फॉर्मेट में नियम बदलते रहे हैं.

क्रिकेट में एक समय ऐसा भी था जब 8 गेंदों का एक ओवर हुआ करता था.

हालांकि, बॉलिंग का ये फॉर्मेट कुछ ही देशों ने अपनाया था.

सबसे पहले साल 1889 में चार की जगह पांच गेंद फेंकने का नियम बनाया गया.

लेकिन, ये नियम ज्यादा दिन नहीं टिक सका और इसके बाद साल 1900 में फिर बदलाव हुआ.

इस दौरान 6 गेंदों के ओवर का नियम बनाया गया.

लेकिन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों ने 8 गेंदों के एक ओवर का नियम बनाया.

यह भी फ्लॉप होने के बाद साल 1978-79 में 6 गेंदों के नियम को ICC ने परमानेंट कर दिया.