एलोवेरा नहीं इसकी फली के फायदे कर देंगे हैरान...

एलोवेरा के बारे में तो सब ने सुना होगा.

वहीं हम आपको एलोवेरा की फली के बारे में बताएंगे. 

इस फली से सब्जी और अचार भी बनता है. 

सर्दी के इन दिनों में एलोवेरा की फली की डिमांड रहती. 

यह फली गुजरात से भीलवाड़ा की बाजार में आ रही है. 

यह सब्जी करीब दो हफ्तों तक खराब नहीं होती है. 

इसकी कीमत भीलवाड़ा की मंडी में 80 से 100 रुपये किलो है. 

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर रोहित कुमार ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि फली शरीर के लिए फायदेमंद साबित होती है.  

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा से इम्यूनिटी मजबूत होती है.