अयोध्या में पहले से रखी रामलला की मूर्ति का क्या होगा?

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.

मंदिर के गर्भगृह में स्थापना के लिए भगवान की तीन मूर्तियां तैयार की गयी हैं. .

इन तीनों मूर्तियों को अलग-अलग मूर्तिकारों ने बनाकर तैयार किया है.

सूत्रों के मुताबिक, तीनों मूर्तियों में जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उस मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.

लेकिन सवाल यह उठता है कि जो रामलला की पुरानी मूर्ति है उसका क्या होगा?

जी हां, हम बात कर रहे हैं उस मूर्ति की जो साल 1949 में एक टेंट में रखी गयी थी.

साल 1949 में टेंट में रखी गयी रामलला की उस मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी.

अयोध्या के कई साधु संतों का मानना है कि टेंट में रखी इस मूर्ति के बदौलत ही राम मंदिर का निर्माण हुआ है.

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपतराय ने कहा कि एक मूर्ति ही गर्भगृह में स्थापित होगी, लेकिन अन्य मूर्तियों को भी मंदिर में स्थान मिलेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें