वैज्ञानिकों ने खोजा 2 करोड़ साल पुराना जंगल! ज्वालामुखी विस्फोट में हो गया था विलुप्त

वैज्ञानिकों ने पनामा नहर से कुछ पेड़ों के जीवाश्म को खोजा है.

ये जीवाश्म मैंग्रोव वन यानी पानी के किनारे पाए जाने वाले पेड़ों के हैं.

लेकिन खास बात ये है कि वैज्ञानिकों को जो जीवाश्म मिले हैं वह 2.2 करोड़ साल पुराने हैं.

यहां पर वैज्ञानिकों को पेड़ के कुल 121 संरक्षित टुकड़े मिले हैं.

वैज्ञानिकों ने इस पेड़ का नाम सोनेरेटियोक्सिलोन बैरोकोलाराडोएन्सिस रखा है.

इनका मानना है कि ये वे पेड़ के जीवाश्म हैं, जो अब पृथ्वी पर नहीं देखे जाते हैं.

लेकिन, इनकी बची हुई प्रजाति केवल दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि एक ज्वालामुखी विस्फोट के कारण उनका अस्तित्व खत्म हो गया था.

बता दें कि इन जीवाश्म को स्मिथसोनियन ट्रॉपिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने खोजा है.