बिना IELTS पास किए UK में ऐसे पढ़ें

विदेश में स्टडी के लिए आमतौर पर IELTS पास करना पड़ता है.

UK की कई यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए  IELTS जरूरी नहीं है.

कुछ यूनिवर्सिटीज  इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट के लिए कई ऑप्शन देती हैं.

लैंग्वेज टेस्ट के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं.

शेफ़ील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी 12वीं में इंग्लिश के मार्क्स देखती है.

बर्मिंघम सिटी में भी 12वीं के मार्क्स से दाखिला होता है.

इसके लिए 12वीं में इंग्लिश में 70% मार्क्स होने चाहिए.

वारविक यूनिवर्सिटी प्री सेशन फाउंडेशन कोर्स कराती है.

ब्रिस्टोल यूनिवर्सिटी भी प्री सेशन लैंग्वेज कोर्स कराती है.