अपनाएं ये तकनीक होगा लंग कैंसर का इलाज, साइड इफेक्ट होंगे कम

डोसेटैक्सल एक प्रमुख कीमोथेरेपी ड्रग है, जो कैंसर के इलाज में प्रयोग होती है. 

यह एक टैक्सेन क्लास की दवा है जो कैंसर को रोकने और फैलाव को कम करती है. 

डोसेटैक्सल का स्तन कैंसर, प्रोस्टेट, फेफड़ों और पेट के कैंसर में प्रयोग होता है. 

यह दवा शरीर के कोशिकाओं की विकास और वृद्धि को रोककर कैंसर को नष्ट करती है. 

साइड इफेक्ट्स को नैनो तकनीक से कम किया जा सकता है.

यह खुलासा केजीएमयू के रेस्पेरेटरी विभाग के डॉ.अजय वर्मा के शोध में हुआ है. 

उनका यह शोध वैक्सीन जर्नल में भी छप चुका है, इससे पीड़ित मरीजों के इलाज में आसानी होगी.

नैनो तकनीक से कीमोथेरेपी दवा को कैंसर सेल्स पर प्रभावी बनाया जा सकेगा. 

जिससे स्वस्थ कोशिकाओं पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा.