कान की मशीन लगाने वालों की लंबी होती है उम्र, स्टडी में खुलासा

कान की मशीन लगाने वालों पर एक हैरान करने वाली स्टडी सामने आई है.

इसमें बताया गया है कि जो लोग कान की मशीन लगाते हैं उनकी उम्र बढ़ जाती है.

ये स्टडी अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा की गई है.

इसके लिए टीम ने करीब 10,000 लोगों पर 10 साल तक रिसर्च की.

इनके मुताबिक, कान मशीन लगाने वाले लोगों के जल्दी मरने की संभावना 24 फीसदी कम होती है.

क्योंकि, मशीन का प्रभाव संज्ञानात्मक गिरावट के जोखिम को कम करता है.

साथ ही शारीरिक, सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी मदद करता है.

कई एक्सपर्ट भी मानते हैं कि सुनने में कठिनाई वाले लोगों के कान मशीन लाभदायक है.

बता दें कि ये स्टडी द लैंसेट हेल्दी लॉन्ग वीटी जर्नल में प्रकाशित हुई है.