डायबिटीज पेशेंट के लिए क्यों जहर जैसा है मोमोज?

क्या आप जानते हैं शुगर मरीजों के लिए मोमोज खतरनाक है?

मैदा से बने मोमोज में घटिया सब्जियां, पनीर या मीट यूज होता है.

मोमोज को सफेद-सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें केमिकल मिलाए जाते हैं.

मोमोज में ब्लीच, क्लोरीन और बेंजोइल पेरोक्साइड मिलाया जाता है.

ये केमिकल इंसुलिन वाली सेल्स के साथ तालमेल नहीं बैठा पाते.

इतने खतरनाक केमिकल हैं कि  शुगर लेवल को ट्रिगर कर देते हैं.

मोमोज का टेस्ट बढ़ाने के लिए मोनोसोडियम ग्लूटामैट भी मिलाया जाता है.

यह केमिकल आपकी पेनक्रियाज और किडनी को डैमेज कर सकता है.

डॉक्टरों के मुताबिक मोमोज ही नहीं, इसकी चटनी भी खतरनाक है.