विदेशी राजपर‍िवार के लोग मानते हैं ये 6 न‍ियम!

भारत में राजाओं का शासन खत्म हो चुका है, लेकिन कई देशों में अभी भी है.

शाही पर‍िवार का सदस्‍य होना सौभाग्‍य की बात है, लेकिन उन्‍हें 6 ऐसे नियम मानने होते हैं जो अजीब हैं.

पहला, राजपर‍िवार के सदस्‍य किसी भी आम इंसान को टच नहीं कर सकते.

सुरक्षा की वजह से सिंहासन के उत्‍तराध‍िकारी 2 लोग साथ यात्रा नहीं कर सकते.

राजपर‍िवार का कोई सदस्‍य उपनाम नहीं रख सकता, ऐसा करना अपमानजनक.

शेलफ‍िश नहीं खा सकते, क्‍योंकि इसे उच्‍च जोख‍िम वाला भोजन माना जाता है.

विदेश यात्रा के दौरान राजपर‍िवार के सदस्‍यों को काले कपड़े पहनने का र‍िवाज.

राज पर‍िवार के सदस्‍य राजनीत‍ि से दूर रहते, क्‍योंकि उन्‍हें निष्‍पक्ष दिखना जरूरी.

सद‍ियों पुरानी ये परंपरा, लेकिन कुछ शाही पर‍िवार इससे दूरी भी बना रहे.