ये 12 पौधे भर रहे दुनिया का पेट

दुनिया में 400 करोड़ से ज्‍यादा लोग, इतना खाता आता कहां से.

संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृष‍ि संगठन ने इसका जवाब दिया है.

सिर्फ 12 पौधे और 5 जीव इन 400 करोड़ लोगों का पेट भर रहे हैं.

75 फीसदी से ज्‍यादा खाना इन्‍हीं 17 पौधे और जानवरों से आता है.

गेहूं, चावल, मक्‍का, गन्‍ना, सोया, आलू, पॉम ऑयल का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल.

इनके बाद कसावा, शकरकंद, मुंगफली, मिलेट्स और ज्‍वार भरते दुन‍िया का पेट

जीवों की बात की जाए तो मुर्गी, गाय, भैंस, बकरी और सुअर सबसे ज्‍यादा खाए जाते हैं.

सुपरमार्केट में भी अगर प्रोडक्‍ट पर नजर डालें तो ज्‍यादातर चीजों इन्‍हीं से बनी मिलेंगी.

गेहूं-चावल और मक्‍का शाकाहारी फूड का प्रमुख स्रोत हैं, इनसे रोटी बनती तो ब्रेड और बिस्‍कुट भी.