अमेरिका की 1.5 करोड़ आबादी पर मंडराया एक बड़ा खतरा, स्टडी में आया सामने

अमेरिका के तटीय शहरों पर की गई एक नई स्टडी ने सभी को चौंका दिया है.

इसमें बताया गया है कि कैसे ये तटीय शहर हर साल करीब 5mm तक डूब रहे हैं.

स्टडी के मुताबिक, इस प्रभाव का खतरा वहां की 1.5 करोड़ आबादी पर दिख सकता है.

दरअसल, वर्जीनिया टेक के शोधकर्ताओं की इस स्टडी में फ्लोरिडा से न्यू हैम्पशायर तक के शहर शामिल है.

रिसर्च के दौरान देखा गया कि कैसे शहरीकरण का बोझ इन शहरों को डूबाने में मदद कर रहा है.

इसमें मुख्य रूप से न्यूयॉर्क सिटी, लॉन्ग आइलैंड, बाल्टीमोर जैसे शहर तेजी से डूब रहे हैं.

इसके अलावा पूर्वी तटों की सड़क और रेलवे जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे भी प्रभावित हो रहे हैं.

निरंतर हो रहे इस धसाव ने वैज्ञानिकों को अब चिंता में डाल दिया है.

बता दें कि ये स्टडी PNAS में प्रकाशित हुई है.