औषधीय गुणों से भरपूर है ये पत्ता!

इंसान जब बीमार पड़ता है तो वह कई घरेलू उपाय करते हैं. 

सर्दी, खांसी, जुकाम, सर दर्द में कई घरेलू उपाय करते हैं. 

एक छोटा सा पत्ता आपके इन बीमारी को छूमंतर कर देगा. 

इस पौधे का नाम पिपरमिंट है. यह कई बीमारियां भगा सकता है.

साथ ही यह सुंदरता बढ़ाने, सर दर्द भगाने में भी कारगर है. 

आइए जानते हैं इसका कहां इस्तेमाल होता है.

अगर सर दर्द हो रहा तो सर मालिश से दर्द खत्म हो जाता है. 

इसकी पत्ती बिल्कुल पुदीना के पत्ती के तरह होती है.