पपीता के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें

पपीता के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें

सेहत के लिए पपीता कितना फायदेमंद है ये बताने की जरूरत नहीं है

पपीते में मौजूद फैट, विटामिन्स, मिनिरल्स और डायटरी फाइबर्स शरीर को भरपूर सेहत देते हैं

लेकिन पपीते के साथ क्या खाया जाए और क्या नहीं इसका ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है

पपीते पर कभी नींबू का रस डालकर न खाएं. ऐसा करने से एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है

पपीते और दही की तासीर में अंतर है. पपीता गर्म तासीर का है जबकि दही ठंडी. इसलिए दोनों को एक साथ न खाएं

पपीता और टमाटर दोनों का कॉम्बिनेशन मिलकर एसिडीटी की परेशानी बढ़ा सकता है

कीवी का स्वाद भी खट्टापन होता है. इसलिए कीवी और पपीता कभी साथ में न खाएं

पपीते के साथ दूध का कॉम्बिनेशन भी नुकसानदायक होता है दोनों को एक साथ लेने से पेट में ऐंठन महसूस हो सकती हैं

पपीता के साथ इनका सेवन नुकसानदायक होता है लेकिन आप पपीता खाने के कुछ समय बाद इन को खा सकते हैं