खास है ये कबूतरों का वॉटरफॉल

झारखंड की राजधानी रांची में कई ऐसी जगह है जो घूमने के लिए बेस्ट हैं.

वहीं रांची से 40 किमी दूर खूंटी नाम से एक जगह है. 

जहां पर एक खूबसूरत पेरवा वॉटरफॉल है. 

इस वॉटरफॉल की खासियत यह है कि इसका पानी हल्का हरा है. 

मान्यता है कि इस वॉटरफॉल के नीचे कबूतर रहते हैं. 

यहां के स्थानीय निवासी दिनेश ने जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि इस वॉटरफॉल के नीचे कबूतरों का घर है. 

यहां हजार से अधिक कबूतर रहते है.  

इसीलिए इसे कबूतर का वाटरफॉल यानी पेरवा वॉटरफॉल कहते हैं.