Ram Mandir :-पढ़िए श्री राम पर विश्वास की अनोखी कहानियां

Ram Mandir :-पढ़िए श्री राम पर विश्वास की अनोखी कहानियां

प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या के मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होगी

500 साल के इंतजार के बाद भगवान राम अपनी गद्दी पर विराजमान होने जा रहे है

ऐसे में लोगों की भक्ति राम के प्रति अटूट विश्वास की अनोखी कहानियां सामने आ रहीं हैं

छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी जनजाति प्रभु श्री राम के प्रति अटूट श्रद्धा को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है

छत्तीसगढ़ में एक ऐसी जनजाति निवास करती है, जिसने अपने पूरे शरीर पर 'राम-राम' गुदवा रखा है

हाथ की हथेली, माथा, पैर के तलवे यहाँ तक कि, शरीर का सबसे नाजुक माना जाने वाला हिस्सा कान पर भी राम नाम लिखवा रखा है

इस जनजाति की सबसे ख़ास बात यह है कि, इसे भगवान की भक्ति करने के लिए न मंदिर चाहिए और न ही मूर्ति

इनका कहना है कि प्रभु राम कण-कण में हैं. हर मनुष्य, जीव-जंतु में राम हैं 

इस प्रकार की भक्ति को मध्यकाल के दौर में निर्गुण भक्ति कहा जाता था