ये है वो जहरीली मकड़ी, जिसके काटते ही छा जाती है बेहोशी

धरती पर कई ऐसे जीव-जंतु हैं, जो बेहद जहरीले होते हैं.

कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं जिनके काटने पर मौत तो नहीं, लेकिन जीना मुश्किल हो जाता है.

ऐसा ही जहर मकड़ी की एक प्रजाति नोबल फॉल्स विडो में पाया जाता है.

इन दिनों ये मकड़ी ब्रिटेन में मुसीबत का सबब बनी हुई है.

दरअसल, यहां पर 11 साल के एक लड़के मैथ्यू के पैर पर मकड़ी ने काट लिया.

इस तकलीफ ने बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने में असमर्थ कर दिया और बेहोशी छाने लगी.

मकड़ी के काटने वाली जगह का घाव देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए.

क्योंकि, उसके चारों ओर भयंकर लाल और सड़ने जैसी स्थिति बन गई.

हालांकि, एंटीबायोटिक दवाओं के एक कोर्स से मैथ्यू को राहत मिल गई.