लक्षद्वीप ही नहीं भारत का ये आइलैंड भी है बेहद खूबसूरत

लक्षद्वीप के अलावा भारत में कई ऐसे खूबसूरत आइलैंड हैं.

यहां प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ आप कई स्पोर्ट एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

ऐसा ही अंडमान में मौजूद सबसे लोकप्रिय द्वीप में से एक हैवलॉक द्वीप है.

इसका नाम अंग्रेज हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया था.

इसे स्वराज द्वीप के नाम से भी जाना जाता है.

यहां की खूबसूरती को देखते ही आपका मन गदगद हो जाएगा.

आप यहां के समुद्री तटों पर बसे छोटे होटल से भी पूरे द्वीप का नजारा ले सकते हैं.

यहां पर आप स्कूबा डाइविंग का भी आनंद ले सकते हैं.

सफेद रेतीला समुद्र तट तैरने के अलावा डूबते सूरज को देखने की बेस्ट जगहों में से एक है.