खगोलीय घटनाओं से भरा रहेगा साल 2024, सुपरमून से लेकर उल्का बौछार तक का दिखेगा नजारा

साल 2023 की तरह 2024 भी कई रोमांचक खगोलीय घटनाओं से भरा रहने वाला है.

इसमें सुपरमून से लेकर आसमान में दिखने वाली उल्का बौछारें तक शामिल हैं.

आमतौर पर एक साल में 3 या 4 सुपरमून होते हैं, लेकिन 2024 में केवल दो होंगे.

साल का पहला सुपरमून 18 सितंबर को तो दूसरा 17 अक्टूबर को होगा.

इस साल 8 सितंबर के दिन शनि ग्रह को पृथ्वी से देखना आसान होगा.

क्योंकि, शनि अपनी कक्षा बदल कर पृथ्वी के करीब पहुंचेगा.

साल 2024 में करीब एक दर्जन उल्कापात होंगे, जिसमें क्वाड्रंटिड्स भी शामिल है.

वहीं, साल की सबसे बड़ी उल्का बौछार जेमिनिड्स, जो 14-15 दिसंबर को होगी.

इस दौरान ये आसमान में चमकीले टूटते तारों की तरह नजर आएगी.