अब प्लेन की रफ्तार से दौड़ेगा ये बैलून, वैज्ञानिक बना रहे गजब का अजूबा!

इसमें कोई दो राय नहीं है कि एडवांस टेक्नोलॉजी ने जिंदगी सरल बना दी है.

क्योंकि, कभी हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने में महीनों लग जाते थे.

लेकिन, अब महीनों की दूरी घंटों में तब्दील हो गई है.

अब वैज्ञानिक कुछ नई तरकीब पर काम कर रहे हैं जो और भी एडवांस होगी.

दरअसल, न्यू मैक्सिको के लॉस एलामोस नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिक 'वैक्यूम बैलून' बना रहे हैं.

ये आम बैलून की तरह दिखेगा जरूर, लेकिन टेक्नोलॉजी में किसी प्लेन की तरह होगा.

साथ ही इस बैलून की रफ्तार आसमान में उड़ने वाले प्लेन के बराबर बताई जा रही है.

इसका इस्तेमाल परिवहन, निगरानी और पार्सल डिलीवरी के लिए किया जा सकता है.

इसके अलावा भविष्य में इंसानों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सक्षम होगा.