ये हैं वो अजीब लक्षण, जो बताते हैं कि आपमें है निएंडरथल का DNA

वैसे तो आज के इंसानों की उत्पत्ति होमो सेपियंस से मानी गई है.

ज्यादातर लोगों में इन्हीं के लक्षण भी देखने को मिलते हैं.

लेकिन, अगर आपमें कुछ अजीब तरह के लक्षण हैं तो आपका DNA निएंडरथल का है.

अगर बाल मोटे और सीधे हैं तो आपके पूर्वज भी निएंडरथल है.

धूम्रपान करने की लत, जल्दी उठने वालों में भी निएंडरथल का DNA है.

ये दावा लंदन रीजेनरेटिव इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक और जेनेटिक इंजीनियर सेबनेम अनलुइस्लर ने किया है.

दरअसल, निएंडरथल एक मनुष्य से अत्यधिक मिलती जुलती प्रजाति थी.

ये अफ्रीका में करीब 250000 साल पहले यानी होमोसेपियंस से पहले रहा करती थी.

यहां से निकलने वाले इंसानों ने निएंडरथल का DNA दुनियाभर में फैला दिया है.