एक ही पॉलिसी आगरा में सस्‍ती और दिल्‍ली में महंगी क्‍यों?

कोरोना काल के बाद हेल्‍थ पॉलिसी की बिक्री काफी बढ़ गई है.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियों ने शहरों को 3 कैटेगरी में बांटा है.

जोन A में दिल्‍ली-मुंबई जैसे 12 महानगरों को शामिल किया है.

जोन B में भी राज्‍यों की राजधानियों को रखा गया है.

जोन C में देश के अन्‍य टीयर 3 शहरों को शामिल किया है.

बड़े शहरों में इलाज का खर्च अधिक होता है, छोटे में कम.

इसी आधार पर बीमा कंपनियां अपने प्रीमियम भी तय करती हैं.

जोन C की पॉलिसी पर जोन A में भी इलाज होता है.

कंपनियां इस तरह के क्‍लेम पर 5 से 20% राशि कम देती हैं.