दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसके सामने कोबरा का जहर भी है फीका!

इनलैंड ताइपन सांप को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है.

ये 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं.

ये सांप एक बार काटने पर 44-110 मिलिग्राम जहर निकालता है.

इतना जहर 200 से ज्यादा इंसानों को मारने के लिए काफी है.

ये सांप क्वीन्सलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के फ्लडप्लेन इलाकों में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

इसके काटने के 45 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है.

इस सांप के जहर में hyaluronidase नाम का enzyme पाया जाता है.

ये enzyme इसके जहर को और भी ज्यादा जहरीला बनाता है. 

अंडे से निकलने के बाद तायपान का बच्चा 18 इंच तक लंबा हो सकता है.