झड़ते बाल से बचाएंगा ये औषधि तेल...

ग्रामीण क्षेत्रों में अरंडी के पौधे पाए जाते हैं. 

जो बेहद ही फायदेमंद होते हैं. 

अरंडी के तेल में नारियल के तेल को मिला लिजिए. 

फिर इसे चेहरे पर लगाएं इससे निखार आ जाता है.  

साथ ही चेहरे के काले धब्बे मिट जाते हैं. 

ये तेल घुटने, पीठ, कमर, जोड़ों में दर्द के लिए बेस्ट है. 

गठिया रोग से ग्रसित मरीज अरंडी के तेल की मालिश करें. 

अरंडी का तेल बालों को सुंदर, चमकदार, लंबे और घने करता है.  

अरंडी के पत्ते को हल्का गर्म करके पेट पर बांधने से दर्द कम होता है.