क्या इस साल पृथ्वी से टकराएगा ये विशाल एस्टेरॉयड? जानिए कितना है वजनी?

पिछले दो दशकों से एक लापता एस्टेरॉयड पृथ्वी के लिए खतरा बना हुआ है.

पिछली रिपोर्ट की मानें तो ये एस्टेरॉयड 5 अक्टूबर 2024 को पृथ्वी से टकरा सकता है.

इसका नाम ‘2007 FT3' है, जो वैज्ञानिकों की नजरों से 2007 में ओझल हो गया था.

दिलचस्प यह है कि ‘2007 FT3' एस्टेरॉयड का वजन 5.4 करोड़ टन है, जो पृथ्वी के लिए खतरनाक है.

लेकिन, अब नासा ने उन सभी चिंताओं को खारिज कर दिया है.

नासा का मानना है कि अगली सेंचुरी तक इस एस्टेरॉयड से खतरा नहीं है.

बता दें कि नासा पृथ्वी के करीब आने वाले सभी ऑब्‍जेक्‍ट पर नजर रखती है.

ये वो ऑब्जेक्ट होते हैं, जो 80 लाख किमी तक धरती के करीब आते हैं.

फिलहाल, वैज्ञानिक अभी तक करीब 11 लाख एस्टेरॉयड का पता लगा चुके हैं.