लीवर-किडनी को बनाएगा मजबूत, ये काढ़ा करेगा तंदरुस्त!

लीवर-किडनी की बीमारी से छुटकारा पोने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं.

वहीं एक फल ऐसा है जिसके सेवन से कई प्रकार की बीमारी ठीक होती है.  

अधिकांश इलाकों में मकोय का पौधा आसानी से पाया जाता है.  

इसका फल विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है. 

इसका वानस्पतिक नाम सोलेनम निग्रम है. 

यह फल देखने में छोटा होता है, वहीं काफी फायदेमंद है. 

इसका सेवन आप काढ़ा बनाकर भी कर सकते हैं.

ये किडनी, सूजन, बवासीर, दस्त कई प्रकार के चर्म रोग में कारगर है.  

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुलपारिया ने बताया कि आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व है.  

इसके अलावा ये लीवर, किडनी पर भी काम करता है.