गीज़र लगाया, मगर इस पर नहीं दिया ध्यान तो सब बर्बाद!

ठंड के मौसम में गर्म पानी की बहुत जरूरत पड़ती है.

पानी गर्म करने के लिए गीजर से बेहतर विकल्प भला क्या होगा?

गीजर लगाना तो ठीक, पर कुछ बातों को कभी भूलना नहीं चाहिए.

गीजर में कटऑफ फीचर नहीं है तो पानी गर्म होने के बाद इसे बंद करें.

लंबे समय तक गीजर चलते-चलते खराब भी हो जाता है.

नया गीजर खरीदें तो ISI मार्क जरूर चेक करें.

लोकल गीजर खरीद लिया तो कई बार आग लगने का खतरा रहता है.

गीजर के साथ बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन होना ज़रूरी है.

इसमें एक गैस होती है जो कार्बन डाइऑक्साइड पैदा कर सकती है.