राम मंदिर में
कैसे मिलेगा प्रवेश?
Rohit Jha/Trending
जनता के लिए प्राण
प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 जनवरी से प्रवेश मिलेगा
प्रधानमंत्री ने कहा था
कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास न करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि
लोग अपने अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं
राम जन्मभूमि मंदिर में
'आरती' पास लेने के लिए बुकिंग से शुरू हो चुकी है
दिन में 3 बार (सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:30 बजे) आरती की जाएगी
आरती में शामिल होने
के लिए ट्रस्ट द्वारा बनाए गए पास की जरूरत
आरती के लिए पास
लेने आपको ऑनलाइन
जाना होगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र की वेबसाइट srjbtkshetra.org को विजिट करें
अपना मोबाइल नंबर
दर्ज करें और ओटीपी के
जरिए लॉग इन करें
'आरती' सेक्शन पर
क्लिक करें
तारीख, आरती का
प्रकार चुनें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं
अपना नाम, पता,
फोटो, मोबाइल नंबर
दर्ज करें
इसके बाद पास
मंदिर काउंटर से पास
प्राप्त करें
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI