भारत के इस शहर में नहीं है एक भी ट्रैफिक सिग्नल...

छोटा शहर हो या फिर मेट्रो सिटी वाहनों के जाम की समस्या हर जगह रहती है. 

जयपुर, दिल्ली, मुंबई हर बड़े शहर में घंटो-घंटो ट्रैफिक जाम रहता है. 

क्या आपको पता है भारत के एक शहर में एक भी ट्रैफिक रेड लाइट सिगनल नहीं है.  

कोटा शहर कोचिंग सिटी के नाम से पूरे देश में विख्यात है. 

भूटान के थिंपू के बाद कोटा​ विश्व का दूसरा शहर है, जहां ट्रैफिक सिग्नल नहीं है. 

कोटा के लगभग सभी चौराहों से सिग्नल हट चुके हैं. 

कोटा यूआईटी की ओर से सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. 

कोटा ट्रैफिक फ्री सिग्नल होने के कारण वाहन धड़ल्ले से दौड़ते नजर आते हैं.