मुंह की बदबू, एसिडिटी सब होगा दूर, जबरदस्त है ये फूल 

आप दांत दर्द और मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

एक ऐसे औषधीय पौधा है, जो आपको इन समस्याओं से आराम देगा.

यह पौधा अकरकरा का है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है. 

इसकी जड़ों और पत्तियों में एलक्लॉइड, क्यूमरीन, फ्लेवोनॉयड्स  जैसे तत्व होते हैं. 

इन रसायनों का काम बदन दर्द और तनाव दूर करना है. 

अकरकरा के इस्तेमाल से दांत दर्द, सांस में बदबू, हिचकी सब दूर होता है.

पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने इस पर जानकारी दी है. 

वे बताते हैं कि अकरकरा के फूलों से दांत दर्द, बदबू से निजात मिलेगी. 

अकरकरा में सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर पीस लें, फिर इससे ब्रश करे. 

इसके सेवन से अपच, पेट दर्द, एसिडिटी और गैस जैसी समस्या दूर होती है.