जानिए क्यों टाल दिया नासा ने अपना मून मिशन, इंसानों को भेजने की थी योजना

50 सालों बाद नासा ने इंसानों को चांद पर भेजने की योजना बनाई थी.

लेकिन, ये योजना अब कुछ सालों के लिए और टाल दी गई है.

क्योंकि, नासा का आर्टिमिस कार्यक्रम लॉन्चिंग के लिए तैयार नहीं है.

नासा के मुताबिक, यह मिशन अब कम से कम सितंबर 2026 तक शुरू नहीं किया जा सकेगा.

क्योंकि, अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले स्पेस सूट की इंजीनियरिंग समेत कई काम अभी बाकी हैं.

इससे पहले यह मिशन 2025 के लिए तय किया गया था.

वहीं आर्टेमिस II को इसी साल लॉन्च किया जाना था.

अब तकनीकी कारणों से इन दोनों मिशनों को टाल दिया गया है.

बता दें कि अपोलो कार्यक्रम के बाद नासा का ये एक बड़ा मून मिशन था.