क्या प्रोटीन देने वाले फूड्स भी हैं ‘जहर’? वैज्ञानिकों की हैरान करने वाली रिसर्च

हाल ही में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाली रिसर्च की है.

इसमें बताया गया है कि प्रोटीन वाले फूड्स आपके लिए जहर बन रहे हैं.

क्योंकि, इनमें कैंसर से जुड़े छोटे प्लास्टिक के टुकड़े पाए गए हैं.

इसके लिए ओशन कंजर्वेंसी वैज्ञानिकों ने 16 प्रकार के फूड्स का परीक्षण किया है.

इसमें चिकन नगेट्स, बीफ स्टेक, मछली फिल्लेट्स और बर्गर समेत प्रोटीन देने वाले कई सोर्स थे.

इस दौरान नब्बे प्रतिशत उत्पादों में नैनो प्लास्टिक मौजूद पाई गई.

यानी इंसान प्रोटीन के साथ प्लास्टिक का भी सेवन कर रहे हैं.

हालांकि, वैज्ञानिकों की मानें तो अभी तक स्पष्ट नहीं है कि फूड्स में प्लास्टिक कैसे प्रवेश कर रही है.

लेकिन, अनुमान लगाया है कि पैकेजिंग और लेनदेन एक बड़ी वजह हो सकती है.