सर्दियों के लिए बेस्ट है ये मसाला चाय, इस तरह करें तैयार

सर्दियों के मौसम में बहुत लोग कई-कई बार चाय पीते हैं.

कुछ लोग अलग-अलग तरह की चाय बनाना पसंद करते हैं.

आप भी चाय के शौकीन हैं? इस मसाला चाय को ट्राई कर सकते हैं.

चाय का मसाला बनाने के लिए हरी इलायची, सौंफ, काली मिर्च लें.

साथ में लौंग, दालचीनी, काली इलायची, सौंठ, जायफल और चक्रफूल लें.

सबको हल्का भून कर मिक्सी में दरदरा पीसकर पाउडर बना लें.

दूध, पानी, चीनी और चायपत्ती डालकर नार्मल चाय बनाएं.

आखिर में चाय मसाला डालें और एक मिनट उबालकर छान लें.

सर्दियों के लिए टेस्टी और हेल्दी मसाला चाय बनकर तैयार है.