सोशल मीडिया पर खुली नासा की पोल? मून मिशन टालना बना बड़ी वजह

नासा ने अपना मून मिशन क्या टाला सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

यूजर्स का कहना है मून मिशन टालना नासा की मजबूरी है.

दावा किया जा रहा है कि नासा ने कभी भी चांद पर इंसानों को नहीं उतारा है.

यूजर्स का मानना है कि ये नासा द्वारा फैलाया गया सबसे बड़ा झूठ है.

अगर नासा चांद पर इंसान भेज चुका है तो दोबारा देरी क्यों हो रही है.

X यूजर @TheFlatEartherr ने कहा कि नासा ने नकली फुटेज तैयार कर दुनिया में प्रसारित किया है.

दूसरे यूजर @vegastarr ने कहा ‘चांद पर लैंडिंग मानव इतिहास में सबसे बड़ी धोखाधड़ी में से एक है.’

हालांकि, नासा ने इस तरह की अफवाहों का कई बार खंडन भी किया है.

साथ ही दुनिया के सामने चांद पर लैंडिंग के कई सबूत भी पेश किए हैं.