15,000 से ज्यादा का क्यों नहीं होता IPO का एक लॉट?

शेयर बाजार में आईपीओ की धूम मची हुई है.

लोग IPO में पैसा लगाकर खूब कमाई कर रहे हैं.

IPO के कई पहलुओं से निवेशक अब अवगत हो चुके हैं.

पर, एक सवाल ऐसा है, जिसका जवाब अभी बहुत कम के पास होगा.

सवाल है कि IPO का एक लॉट 15000 रुपये से कम का क्यों होता है.

IPO में न्यूनतम निवेश 10,000 से नीचे और 15,000 से ऊपर नहीं होता.

ऐसा SEBI के एक नियम की वजह से होता है.

SEBI ने IPO के लिए तय नियमों में न्यूनतम सीमा को भी शामिल किया है.

एक व्यक्ति अधिकतम 2 लाख तक का निवेश कर सकता है.