ये है सूअरों की विचित्र प्रजाति, मुंह के ऊपर उगते हैं सींग

जीव-जंतुओं की कई प्रजातियों से हमारी पृथ्वी भरी हुई है.

इनमें से तो कुछ ऐसी प्रजातियां हैं, जिन्हे देखना काफी दुर्लभ होता है.

ऐसी ही सुअर की एक प्रजाति बबीरूसा है, जो अन्य सूअर से अलग है.

ये प्रजाति अपने नुकीले दांतों के लिए जानी जाती है, जो नाक के ऊपर निकलते हैं.

लेकिन, ये नुकीले दांत नर सुअर में ही देखने को मिलते हैं.

अब फ्लोरिडा के एक चिड़ियाघर में इस विचित्र सूअर ने जन्म लिया है.

वैसे ये प्रजाति इंडोनेशिया की मूल निवासी है और दुनिया में इनकी संख्या 10,000 से भी कम है.

IUCN (The International Union for Conservation of Nature) द्वारा इस प्रजाति को रेड लिस्ट में रखा गया है.

क्योंकि, शिकार की वजह से इनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है.