पृथ्वी पर कैसे खत्म हो गए थे दुनिया के सबसे बड़े वानर! स्टडी में आया सामने

हॉलीवुड की फिल्म ‘द जंगल बुक’ में दुनिया का सबसे बड़ा वानर दिखाया गया है.

लेकिन, क्या सच में इतना बड़ा वानर होता है और होता है तो उसका अंत कैसे हुआ.

फिल्म ‘द जंगल बुक’ में वानरों का राजा गिगेंटोपिथेकस ब्लैकी को दिखाया गया है.

अब, इस विशाल वानर के अंत को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है.

इसमें बताया गया है कि कैसे पृथ्वी के सबसे बड़े वानर विलुप्त हो गए.

बता दें कि 20 लाख साल तक जिंदा रहने वाली ये प्रजाति दक्षिणी चीन में रहती थी.

लेकिन, 3 से 6 लाख साल पहले के बीच पर्यावरण अधिक परिवर्तनशील होने से जंगल खराब हो गए.

इस वजह से प्रजाति ने पलायन शुरू कर दिया, जो इनके विलुप्त होने का कारण बनी.

ये स्टडी चीनी विज्ञान अकादमी के जीवाश्म विज्ञानी यिंगकी झांग ने की है.