ग्रीनलैंड में मिला करोड़ों साल पुराने ‘आतंकी’ जीव का जीवाश्म, जानें इसके बारे में सबकुछ

ग्रीनलैंड में वैज्ञानिकों को एक अज्ञात जीव का जीवाश्म मिला है.

जीवाश्म से पता चलता है कि अपने समय का ये एक ‘आतंकी’ जीव होगा.

क्योंकि, इसके जीवाश्म पाचन तंत्र के अंदर आइसो एक्सिस नामक एक आर्थ्रोपॉड के अवशेष मिले हैं.

इसी आधार पर वैज्ञानिकों ने इसका नाम ‘टिमोरेबेस्टिया’ रखा है.

यह एक लैटिन शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘आतंकवादी जानवर.’

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये जीव 500 मिलियन यानी 50 करोड़ साल पुराना है.

साथ ही इसकी लंबाई 30 सेमी से भी अधिक हुआ करती होगी.

इसके शरीर पर पंख और लंबे एंटीना के साथ एक बड़ा सा सिर था.

वैज्ञानिकों को इसके मुंह के अंदर एक भयानक जबड़े की संरचना भी मिली है.

बता दें कि इस जीव को लेकर किया गया अध्ययन साइंस एडवांसेज में प्रकाशित हुआ है.