कौन सी विधि से

पूजा अर्चना होगा

Rohit Jha/News

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से नई पुस्तिका श्रीरामोपासन तैयार हुई

इसमें बताया गया कि राम लला पूजा पाठ भोग राग किस पद्धति से होगा

परंपरागत ढंग से जो पूजा पाठ की जा रही थी उसमें कुछ जोड़ा गया

पहले रामानंदी संप्रदाय के हिसाब से जो पूजा अर्चना की विधि थी

इसी विधि को राम मंदिर की पूजा अर्चना में बरकरार रखा

लेकिन अब तमाम विधियों में विस्तार किया गया है

जन्मभूमि पर भगवान के बाल रूप की पूजा होती है

अब सारी विधि सिर्फ बाल रूप की रखी गई है

दूसरे मंदिरों में  भगवान राम के साथ माता सीता होती है

साथ ही इसमें कई तरह के नए जयकारे जोड़ दिए गए हैं

जो पूजा के बाद लगाए जाते हैं जैसे अब भारत माता की जय, गौ माता आदि

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें