सर्वाइकल की समस्या से आराम दिलाएगी ये चमत्कारी थैरेपी 

आयुर्वेद में लगभग हर बीमारी का इलाज छिपा है. 

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज भी आयुर्वेद द्वारा संभव है. 

आयुर्वेद में ग्रीवा अस्थी थैरेपी, कपिंग थैरेपी और पोटली थैरेपी होती है. 

इसके द्वारा सर्वाइकल की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

देहरादून के आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रेरणा गुसाईं ने इस पर जानकारी दी है. 

ग्रीवा अस्थी थैरेपी में मरीज के शरीर पर आटे से वॉल बनाकर तेल से डिप किया जाता है. 

यह वॉल डॉक्टर द्वारा चुने गए एरिया पर बनाई जाती है. 

सर्वाइकल में कपिंग थैरेपी बहुत कारगर मानी जाती है.  

आयुर्वेद में एक ड्राई पोटली और दूसरी पत्र पोटली होती है. 

ड्राई पोटली में कई सारे हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है. 

पत्र पोटली में औषधीय गुण वाले पत्तों जैसे- अरंडी, निर्गुंडी, धतुरा आदि होते है.