मकर संक्रांति पर करें ये उपाय, पितृ दोष होगा खत्म 

मकर संक्रांति का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है. 

इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. 

संक्रांति को सूर्यदेव की आराधना करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है. 

पण्डित देवानन्द जी ने बताया कि इस दिन तिल के उपाय फलदायी होते हैं.  

इनमें कर्ज से मुक्ति, बुरी नजर से बचत, घर के क्लेश से छुटकारा मिलत है.  

इस दिन नदी में स्नान कर काले तिल नदी में अर्पित करें, गरीबों को काले तिल दान करें.  

नहाने वाले पानी में कुछ तिल के दाने डाल कर स्नान करें, इससे बुरी नजर से रक्षा होगी. 

संक्रांति की शाम लाल कपड़े में तिल की पोटली बनाएं. 

फिर सूर्यदेव को अर्पित कर तिजोरी में रखे इससे धन की कमी दूर होगी.  

लाल चन्दन, लाल फूल, अक्षत, गुड़, तिल से सूर्यदेव को अर्घ्य दे इससे मनोकामनाएं पूर्ण होगी.