ये लड्डू है सेहत के लिए लाभदायक, जोड़ों के दर्द से देगा राहत  

प्रदेश में सर्दी अपने परवान पर चढ़ रही है. 

इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए ये लड्डू बेस्ट हैं.  

सर्दी में बनने वाले मेथी के लड्डू इम्युनिटी मजबूत करते हैं.  

जोड़ों के अंदर डायबिटीज इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से ये बचाते हैं.  

इसे बनाने में गेहूं का आटा, देसी घी, उड़द की दाल जैसी चीजे लगती है.  

इसे बनाने के लिए कई ड्राई फ्रूट, खसखस मिश्रण कर गर्म कर आटे को सेके.  

आयुर्वेदिक डॉक्टर श्री राम वैद्य ने इस पर जानकारी दी है.   

ये शरीर को गर्म रखने के साथ जोड़ों के दर्द, डायबिटीज और इंफेक्शन से बचाता है. 

रोजाना सर्दी के मौसम में मेथी का लड्डू खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.  

यह लड्डू खून को साफ और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार होता है.