क्या होता है कैपिटल गेन टैक्स?

सरकार Capital Gain Tax की दर को बढ़ा सकती है 

आज हम आपको बता रहे हैं कि क्या होता है Capital Gain Tax

सरकार इन्वेस्टर्स पर कई तरह के टैक्स लगाती है ताकि इनकम हासिल की जा सके. इन्हीं में से एक है Capital Gain Tax

जब कोई इन्वेस्टर अपनी संपत्ति, घर, कार, बैंक FD आदि बेचता है तो इसके बिक्री से हासिल होने वाले मुनाफे पर टैक्स लिया जाता है

जिसे Capital Gain Tax कहते हैं. इसे सरकार आय का ही एक हिस्सा मानती है

2018 में इसे स्टॉक मार्केट से जोड़ा गया था

आसान शब्दों में कहें तो किसी भी पूंजी या संपत्ति को बेचकर हुए मुनाफे में लगने वाला टैक्स ही Capital Gain Tax है

Capital Gain Tax अलग-अलग संपत्तियों पर अलग Rate से लगता है

इसमें महंगाई Rate को हटाकर संपत्ति से हुए मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्‍स लगाया जाता है