राम मंदिर से

कितना बिजनेस बढ़ेगा?

Rohit Jha/News

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा

कैट जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने इस व्यापार का एक अनुमान बताया

कैट के मुताबिक मंदिर से 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है

देश भर में 22 जनवरी तक लगभग 30000 कार्यक्रम होंगे

बाज़ारों में शोभा यात्राएं श्री राम पैदल यात्रा, श्री राम रैली, श्री राम फेरी, स्कूटर एवं कार रैली, श्री राम चौकी होगी

इसके चलते बाज़ारों को सजाने के लिए श्रीराम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट, राम मंदिर छपे कुर्ते की डिमांड है

देश भर में 5 करोड़ से अधिक राम मंदिर के मॉडल की बिक्री होने की संभावना है

मॉडल तैयार करने ही लिए देश के विभिन्न शहरों में दिन रात काम चल रहा है

बड़े पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफ़ीरी आदि बजाने वाले कलाकार बुक रहेंगे

शोभा यात्रा के लिए झांकियां बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है

देश भर में मिट्टी और दूसरे सामानों से बने करोड़ों दीपकों की मांग है

रंग बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है

भंडारे आदि से सामान एवं सेवाओं से एक लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें