लहसुन की जरूरत कुकिंग के दौरान रोजाना होती है.
लहसुन छीलने में हर किसी को काफी समय लगता है.
कुछ तरीकों से ढेर सारा लहसुन कुछ ही सेकेंड में छील सकेंगे.
लहसुन छीलने से पहले कुछ देर पानी में रखें, जल्दी छिल जाएगा.
कड़ाही में लहसुन को कुछ सेकेंड गर्म करें फिर छिलका हटाएं.
लहसुन छीलने से पहले कुछ देर माइक्रोवेव में रखें, फौरन छिलेगा.
डब्बे में लहसुन को डालकर जोर से हिलाने से इसके छिलके निकल जाते हैं.
लहसुन सूख रहा है तो काटकर मसल दें, छिलके तुरंत निकल जाएंगे.
इन तरीकों से कुछ ही सेकेंड में टोकरी भर लहसुन छिल जाएगा.