हाथ, पैरों में आ रही सूजन, तो करें ये काम

ठंड से लोगों के हाथ, पैर की अंगुलियों में सूजन आ जाता है.

साथ ही उंगलियां लाल, नीली पड़ने की समस्या बढ़ जाती है. 

जिला अस्पताल के डॉ. सैय्यद सलमान ने इस पर जानकारी दी है. 

एक सप्ताह में 150 से अधिक मरीज इस समस्या को लेकर आ रहे हैं. 

अधिकतर मरीज हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन की समस्या बता रहे हैं. 

ठंडी हवा के कारण शरीर की नस सिकुड़ने लगती है. 

जिसका सबसे ज्यादा असर ब्लड सर्कलेशन पर पड़ता है.

हाथ-पैर में ब्लड क्लॉट होने लगता है, ऐसे में उंगलियों में सूजन आता है. 

साथ ही उंगलियां लाल और नीली पड़ जाती है. 

सर्दियों में इस तरह की समस्या होना आम बात है. 

ऐसे में मरीज अस्पताल में डॉक्टर से इलाज जरूरी लें.