आखिर क्यों बढ़ रहे हैं अयोध्या की जमीन के भाव

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से कई विकास कार्यों को गति मिली है

सड़कों से लेकर एयरपोर्ट के अलावा टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बूस्ट मिल रहा है

देशभर के लोगों के लिए यहां रोजगार के कई अवसर खुल रहे हैं

ऐसे में कई बिजनेस मैन अवसर का फायदा उठाते हुए यहां जमकर प्रॉपर्टीज में इनवेस्ट कर रहे हैं

इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में 14.5 करोड़ का एक प्लॉट खरीद लिया है

 राम की इस पावन धरती पर अमिताभ बच्चन 10,000 sq ft के एरिया में एक घर बनाने का प्लान कर रहे हैं

अयोध्या में स्थित इस प्लॉट की डील को मुंबई के एक डेवलपर The House of Abhinandan Lodha ने फाइनल किया है

इस डील के बच्चन The Sarayu के पहले नागरिक होंगे

अयोध्या की मॉडर्न ट्रांसफॉर्मेशन में 30,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे इस प्रोजेक्ट की थीम Ayodhya Vision 2047 रखी गई है

 टूरिज्म को देखते हुए पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है

22 जनवरी को होने वाले समारोह में देश और दुनिया से कई हस्तियां आने वाली हैं

 ऐसे में अयोध्या के लगभग सारे होटल भी शत-प्रतिशत बुक हो गए हैं